आज चुना जाएगा देश का उप राष्ट्रपति, मॉक वोटिंग में कई बीजेपी सांसद हुए फेल

नई दिल्ली : आज का दिन देश के लिए अहम है, क्योंकि आज उप राष्ट्रपति का चुनाव है. राजग की ओर से जहाँ एम. वेंकैया नायडू उम्मीदवार हैं, वहीं विपक्ष ने गोपाल कृष्ण गाँधी को अपना प्रत्याशी बनाया है. राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी के 12 वोट निरस्त होने से सतर्कता रखते हुए पार्टी ने सांसदों की मॉक वोटिंग कराई जिसमे एक दर्जन सांसदों ने गलत वोट दिया.इस पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सावधानी रखने को कहा. इस मौके पर पीएम मोदी ने भी सम्बोधित किया.

उल्लेखनीय है कि आज शनिवार को उप राष्ट्रपति का चुनाव होना है. राजग के एम. वेंकैया नायडू और विपक्ष के गोपाल कृष्ण गाँधी के बीच मुकाबला है.राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी की ओर से 22 वोट अमान्य हो गए थे इसलिए शुक्रवार को भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव के प्रेजेंटेशन के बाद मॉक वोटिंग कराई गई जिसमे भी लगभग एक दर्जन सांसदों ने अमान्य वोट डाले. इस पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सावधानी से वोट डालने को कहा.

इस मौके पर पीएम मोदी ने भी सम्बोधित कर कहा कि यह पहला मौका होगा जब एक ही कुनबे में पले -बढ़े लोग आगे खड़े हैं, वेंकैया के वाक चातुर्य की तारीफ कर उनसे उसी तेवर में आने की अपेक्षा कि जिसके लिए वह जाने जाते हैं. प्रधानमंत्री ने 2022 को भारत का अहम पड़ाव बताते हुए कहा कि हर किसी भी बड़ी जिम्मेदारी है वह देश को उंचाई पर ले जाए. उन्होंने संसद की गरिमा को ऊपर उठाने की भी अपील की.

बता दें कि वेंकैया की विदाई के मौके पर राजग घटकदलों के नेताओं ने भी अपनी बात रखी.भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी वेंकैया के प्रति अपने विचार रखे. वेंकैया ने भी अपने जीवन के संस्करण सुनाए। और मोदी काल में भाजपा के विकास की प्रशंसा की 

यह भी देखें

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन देगी आप

उप राष्ट्रपति चुनाव में JDU देगी गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन

 

Related News