शंघाई : पाकिस्तान के मददगार चीन को एक झटका लगाया है. चीन का एक मालवाहक जहाज़ दुर्घटनाग्रस्त हो कर डूब गया. चीन के शंघाई समुद्र तट पर एक मालवाहक जहाज़ के डूबने की खबर सामने आयी है. शंघाई समुद्र तट के खोज एवं बचाव केंद्र द्वारा बुधवार को यह जानकारी दी गयी. वहीँ चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इस मालवाहक पोत पर तकरीबन 13 लोग सवार थे. खोज एवं बचाव केंद्र ने जानकरी दी है की मालवाहक जहाज़ के डूबने से इसमें सवार 10 लोग लापता हो गए हैं जिनका पता लगाया जा रहा है. वहीँ सुबह 9 बजे तक 3 लोगों को बच लिया गया. अभी फिलहाल बचाव कार्य के लिए दर्ज़न भर से अधिक नौकाएं भेजी जा चुकी हैं. डूबने वाला जहां 5,000 टन स्टील से भरा हुआ था और उसका नाम 'चानपिंग' बताया गया है. यह जानकारी जल परिवहन प्रबंधन केंद्र ने मुहैया कराई. वहीँ जानकरी में यह बात सामने आयी है कि जहाज़ डूबने से पहले मंगलवार के दिन यांगत्जी मुहाने के पास एक अन्य मालवाहक से टकरा गया था. अभी इसकी जांच की जा रही है और बचाव कार्य जारी है. अब पाकिस्तान, चीन से लगाएगा सहायता की आस चीन कि इस मिसाइल से भारत-अमेरिका के लिए खतरा चीन ने हिंद महासागर में बिछाया निगरानी का जाल