स्वामी और योगी की होगी मुलाकात

लखनऊ। सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करेंगे। दोनों नेताओं के बीच श्री राम मंदिर को लेकर चर्चा होगी। दरअसल श्री राम मंदिर को लेकर यह भेंट महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इन दोनों की भेंट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह दौरान उनका औपचारिक दौरा है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अच्छे से जानते हैं और आदित्यनाथ जी के गुरू से भी वे परिचित हैं। सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम मंदिर के मसले पर बयान देते हुए कहा कि इस मसले को तो चर्चा से ही हल किया जा सकता है।

हालांकि सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा जल्द सुनवाई की याचिका सर्वोच्च न्यायालय में दायर करने पर न्यायालय ने कहा था कि आप पक्षकार नहीं हैं ऐसे में आप जल्द सुनवाई की मांग नहीं कर सकते हैं। मगर उन्होंने कहा कि भले ही मैं पक्षकार नहीं हूं लेकिन यह मामला धार्मिक आस्था का है।

अयोध्या केस : सुप्रीम कोर्ट ने दिया स्वामी को झटका, जल्द सुनवाई से किया इनकार

राम जन्मभूमि विवाद की रोज सुनवाई पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

हिंदू मुसलमान दोनों मिलकर बनाऐंगे श्री राम मंदिर : गिरिराज सिंह

 

 

 

Related News