भाजपा के स्वामी ने बताया पाकिस्तान का भविष्य, कहा- नवंबर तक हो सकता है तख्तापलट

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर पर भारत द्वारा लिए गए फैसले पर बौखलाया पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने ही घर में कई मोर्चों पर घिरा हुआ है. पाक भारत को लेकर लगातार प्रतिबंध लगा रहा है, हालांकि इसमें घाटा उसका ही हो रहा है और अब पाकिस्तान में मची हलचल के बीच राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा भी एक बड़ी भविष्यवाणी की गईं है. स्वामी द्वारा इस पर ट्वीट कर लिखा गया है कि नवंबर तक पाकिस्तान में तख्तापलट हो सकता है और एक बार फिर सेना का राज पाक में हो सकता है.

सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा हाल ही में अपने ट्वीट में लिखा गया है कि, ‘विदेश में बैठे मेरे दोस्त बता रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के संबंध इमरान खान के साथ पूरी तरह से कट रहे हैं. नवंबर माह तक पाकिस्तान में सेना तख्तापलट कर सकती है. इससे भारत को कोई मतलब नहीं है, क्योंकि हमारे गोल पूरी तरह से साफ हैं’.

बता दें पाकिस्तान के पीएम इमरान खान द्वारा हाल ही में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल को अगले तीन साल तक के लिए बढ़ा दिया गया था. तब से ही पाकिस्तान में सेना की ताकत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. तो वहीं पाक आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे समेत कई बातों पर वैश्विक स्तर पर भी औंधे मुंह गिरा है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को लगा बड़ा झटका

बाढ़ पीड़ितों की सुध लेने वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, राहत शिविरों का भी करेंगे दौरा

इस कारण हरियाणा में चुनाव से पहले परेशान है कांग्रेस

योगी का गांधी परिवार पर हमला, कहा- एक परिवार उनकी बात कर रहा, जिन्हें तिरंगे से परहेज

Related News