चीनी मिलों को एक्सपोर्ट पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म

नई दिल्ली : देश में चीनी की कीमतों को पिछले कुछ समय में बढ़ता हुआ देखा गया है. जिसको लेकर अब यह बात सामने आई है कि चीनी मिलों को एक्सपोर्ट पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है. साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा गन्ने की कीमत पर 4.5 रुपए प्रति क्विंटल की रियायत को खत्म कर दिया गया है. इस मामले मे एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए सरकार ने सम्पूर्ण जानकारी पेश की है.

सरकार का यह कदम चीनी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़त को देखते हुए उठाया गया है. गौरतलब है कि सरलर ने नकदी संकट से जूझ रही मिलों को गन्ने के बकाया भुगतान करने में मदद के लिए दिसंबर, 2015 में चीनी उत्पादन सब्सिडी की घोषणा को अंजाम दिया था. इसके तहत भुगतान को सीधे गन्ना किसानों को किया जाता है.

जबकि अब खाद्य मंत्रालय की एक अधिसूचना से यह सामने आया है कि उत्पादन सब्सिडी योजना को 2 दिसंबर, 2015 को अधिसूचित किया गया था. और इसे तुरंत ही वापस लिए जाने का फैसला किया गया है. गौरतलब है कि खुदरा बाजार में फ़िलहाल चीनी की कीमत 35 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिल रही है.

Related News