महेंद्रगढ़ पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, चोरों के पास से मिले लाखों के सोने चांदी के आभूषण

महेंद्रगढ़: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बढ़ रही चोरियों को लेकर पुलिस ने बड़ी कामयाबी भी अपने नाम कर ली है। पुलिस ने तीन दिन पहले पकड़े गए आरोपियों से रिमांड के दौरान 90 फीसद चोरी रिकवरी भी हो चुकी है। चोरी के आरोपियों लाखों रुपये के गहने बरामद किए हैं। चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी ज्वेलर्स को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसका खुलासा उप पुलिस अधीक्षक रणबीर सिंह ने शहर थाना में प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया। उन्होंने कहा है कि महेंद्रगढ़ में एक चोर गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

उप पुलिस ने अधीक्षक ने इस बारें में कहा है कि बलजीत वासी बवाना हाल हनुमान मंदिर महेंद्रगढ़ ने नकदी और ज्वेलरी चोरी करने की शिकायत भी दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 14 जून को जिला झुंझुनू के गांव बनगोठड़ी निवासी अजीत, महेंद्रगढ़ के गांव बवाना निवासी होशियार, कनीना निवासी अनिल और चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी झगड़ोली निवासी राहुल को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड में ले लिया। उन्होंने कहा है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य सामान बरामद भी कर लिए गए है। आरोपियों के पास से 1.65 लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये का सोना बरामद किया है। उप अधीक्षक ने बताया कि उनसे 90 प्रतिशत माल की बरामदगी की जा चुकी है।

उप अधीक्षक रणबीर सिंह ने बताया कि उक्त तीनों आरोपी दिन के वक़्त बाइक पर रेक करते थे। और रात को पैदल जाकर वारदात को भी अंजाम दे रहे है। अधिकतर वो बंद मकान को निशान बनाने का प्रयास भी कर रहे थे। पूछताछ में अपराधी होशियार ने चोरी की इस वारदात के अतिरिक्त 5 वारदात थाना शहर महेंद्रगढ़, 2 वारदात थाना सतनाली और 1 वारदात थाना सदर महेंद्रगढ़ में अंजाम देना कबूल किया है। पूछताछ में आरोपित होशियार से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो चोरी के पैसों से खरीदी हुई थी।

कटी गर्दन-कटे बाजू.., तालाब किनारे मिली युवती की निर्वस्त्र लाश, देखकर डर गए लोग

पंजाब: निहंग सिख बलदेव सिंह की तलवार मारकर हत्या, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

महेंद्रगढ़: रंगराव कॉलोनी में कच्छाधारी गिरोह का आतंक, कई घरों में चोरियां

Related News