लेखक से सीबीएफसी अध्यक्ष तक का प्रसून जोशी का सफर....

कहते है... पूरी लगन से यदि कोई मेहनत करे तो उसे देर से ही सही लेकिन सफलता जरूर हासिल होती है. हमारे देश की ही बात करे तो जितने भी मशहूर राजनेता, फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री या कोई बड़ा सरकारी अफसर ही क्यों न हो सभी ने अपने जीवन का बहुत कठिन समय देखा है और मेहनत करके ही सफलता पाई है.

ऐसे ही एक मशहूर व्यक्ति की सफलता की कहानी हम बता रहे है.... हाल ही में सीबीएफसी यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के नए अध्यक्ष मशहूर लेखक और गीतकार प्रसून जोशी को बनाया गया है.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में जन्मे प्रसून जोशी को बचपन से ही लिखने का बहुत शौक था, और उन्होंने यह तय भी कर लिया था कि वह भविष्य में लेखक ही बनेंगे. फिर प्रसून जोशी ने विज्ञापन जगत में कदम रखा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन कंपनी से की जहाँ उन्होंने तक़रीबन 10 साल तक काम किया.

इसके बाद प्रसून जोशी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा और बतौर गीतकार उन्होंने बॉलीवुड में राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लज्जा' से शुरुआत की. फिल्म के हिट होने से प्रसून जोशी के करियर को भी आगे राह मिल गयी. इसके बाद प्रसून ने 'हम तुम', 'फना', 'रंग दे बसंती', 'तारे जमीं पर', 'ब्लैक' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों के लिए भी गीत लिखे तो काफी मशहूर और हिट भी हुए. इसी के साथ प्रसून जोशी लेखक के साथ-साथ गीतकार भी बन गए. फिल्म 'रंग दे बसंती' के लिए उन्होंने डायलॉग भी लिखे थे.

इतना ही नहीं प्रसून जोशी ने 'भाग मिल्खा भाग' जैसी सुपर हिट फिल्म और कई बेस्ट अवार्ड प्राप्त फिल्मो की कहानी लिखी. प्रसून जोशी की मेहनत और लगन से ही उन्होंने लेखक से लेकर विज्ञापन, डायलॉग, लिरिक्स और स्क्रिप्ट राइटर तक का सफर पूरा किया. हर विधा में उन्होंने अपनी कल्पनाओ का वर्णन लेखन के जरिये किया और अपनी एक अनोखी पहचान भी बनाई.

आगे भी इसी लगन से काम कर प्रसून जोशी लोगो की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

आखिर किस डायरेक्टर के कारण हुआ था जैकलीन का ब्रेकअप......

दिशा वकानी ही बनेगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया बेन.....

फिर कमाएंगी ढिंचैक पूजा करोड़ो रुपये जानिए कैसे....

 

Related News