ऐसे Apps जो दे रहे Free इंटरनेट और कॉलिंग

मार्केट में इन दिनों सभी टेलीकॉम कम्पनीज के बीच सस्ते से सस्ते डाटा प्लान लांच करने की दौड़ लगी हुई है. हर दिन कंपनियां कोई नया ऑफर पेश कर रही हैं जिसके लिए आपको कुछ न कुछ भुगतान तो करना ही पड़ता है. लेकिन अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे, जिसकी मदद से आप Free इंटरनेट का मज़ा ले पाएंगे. इन ऍप्स को ध्यान में रखिये क्योंकि इनसे आपको फोन पर फ्री इंटरनेट डेटा के साथ ही टॉक टाइम भी मिलेगा और यह सभी ऍप्स फ्री हैं.

1. mCent : इस ऐप को डाउनलोड करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा लें और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बैलेंस कमाते जाएं. इस एप्प को अपने दोस्तों में फॉरवर्ड करके भी आप पैसे कमा सकते हैं साथ में आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर इससे रिचार्ज कर सकते हैं.   2. myAds : इसे आप प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप द्वारा सुझाए गए विज्ञापन देखें आैर कुछ अासान सवालों के जवाब देने पर आप डाटा रिचार्ज कर सकते हैं.

3. Free Data Recharge 

4. Mobile मनी : स्टूडेंट्स के लिए यह एप्प बड़ा ही लाभदायक है. फ्री में डाउनलोड होने वाले इस ऐप से आप प्राप्त होने वाले कूपन पर कैश बैक, इन्सटेंट फ्री रिचार्ज भी ले सकते हैं.इस एप्प की मदद से आप ऑनलाइन वीडियो देखकर और आनलाइन गेम्स का आनंद लेकर टॉक टाइम और डाटा कमा सकते हैं.

5. Gigato : मुफ्त मोबाइल डाटा पाने के लिए यह सबसे आसान एप्प है जिसे सबसे ज्यादा यूज़ में लिया जाता है. आपको इस ऐप में सुझाए गए ऐप्स को इस्तेमाल करना होगा और आपके खाते में बैलेंस क्रेडिट होता जायेगा.

आपको बता दें की इन सभी ऍप्स को गूगल प्ले पर चार या चार से अधिक स्टार्स प्राप्त हुए है, जिन्हे हज़ारो लोगो ने यूज़ कर लिया है.

 

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

Sony ने जारी किया एंड्राइड का लेटेस्ट वर्ज़न

स्पेन में 200 भाग्यशाली यात्रियों को मुफ्त मिला सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

27 अक्टूबर से शुरू हो रही है iphone x की प्री-बुकिंग

 

Related News