पसीने की समस्या होने पर ऐसे करे मेकअप

यदि आपको बहुत पसीना आता है तब आप किस तरह के मेकअप का इस्तेमाल करती है. कई महिलाएं तो पसीने के डर से मेकअप ही नहीं करती है. पसीने की समस्या होने पर भी मेकअप किया जा सकता है, बस कुछ चीजों का ध्यान रखे. ध्यान रखे कि मेकअप वाटरप्रूफ हो, ऐसा मेकअप जल्दी नहीं बिगड़ता है.

चाहे तो निओन कलर्स को मेकअप में शामिल कर अपने आप को स्टाइलिश लुक दे सकती है. चेहरे व गले पर क्रीमी फाउंडेशन या स्टिक लगाकर अच्छी तरह से मिलाएं फिर कॉम्पेक्ट लगाएं. गालों पर पिंक कलर का ब्लशर लगाएं. आंखों को और आकर्षक बनाने के लिए आर्टिफिशयल आईलैशेज लगाएं, फिर आईलाइनर लगाकर मस्कारा लगाएं. गोल्ड आईशैडो का इस्तेमाल करे. हैवी मस्कारा आँखों पर अप्लाई करे. गालों पर रेडिश ब्लश लगाए. हॉट रेड लिप कलर्स से खुद को दे एक दम ग्लैमरस लुक दे.

फॉरएवर फ्रेश लाइट फाउंडेशन, लाइट कंसीलर और ब्लश को फेस पर अप्लाई करें. मस्कारा बिलकुल सॉफ्ट टच के साथ अप्लाई करे. अलग लुक पाने के लिए आइलाइनर की जगह ब्राउन आई पेंसिल का यूज़ करे. पीच कलर कि लिस्टिक लगा कर होंठो को नेचुरल लुक दे. इससे आपको नया लुक मिलेगा.

ये भी पढ़े 

एस्प्रिन से ऐसे पाए बालों की खोई हुई चमक

मेहँदी के पत्तो के इस्तेमाल से रोके अपने बालो का झड़ना

सनस्क्रीन लोशन खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

 

Related News