ऐसे व्यक्ति विपरीत परिस्थिति में भी नहीं हारते

ज्योतिष शास्त्र व्यक्ति के हांथो में बनी रेखाओं को जानने तथा उसके माध्यम से व्यक्ति के स्वाभाव चरित्र एवं भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं को जान सकते है सभी व्यक्ति के हाथों में रेखाओं का एक जाल होता है जिसमे उसका भाग्य एवं भविष्य छुपा होता है. किन्तु वह व्यक्ति इन सबके बारे में नहीं जानता.आज हम आपको व्यक्ति के हाथों के मंगल पर्वत के बारे में जानकारी देते है की आपके हाथों का मंगल पर्वत आपको किस प्रकार का फल देता है.

व्यक्ति के हाथों में मंगल पर्वत के दो स्थान होते है इससे हम जान सकते है की आपका मंगल पर्वत कितना शक्तिशाली और प्रमुख है मंगल पर्वत को आप की हथेली पर दो स्थानों पर मानते है पहला मंगल पर्वत ऊपर होता है और दूसरा मंगल पर्वत नीचे होता है ऊपर का मंगल पर्वत आपकी हथेली की ह्रदय रेखा जहाँ से प्रारंभ होती है उसी के ऊपर स्थित होता है तथा नीचे का मंगल पर्वत आपकी जीवन रेखा जहाँ से प्रारंभ होती है उसी के कुछ ऊपर होता है.

यदि किसी व्यक्ति की हथेली के ऊपर का मंगल पर्वत अधिक उन्नत और उभरा हुआ होता है तो वह व्यक्ति बहुत आक्रामक एवं साहसी होता है इस प्रकार के व्यक्ति अधिकतर किसी भी सेना में होते है इनका स्वाभाव जुझारू होता है ये व्यक्ति कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हिम्मत नहीं हारते तथा अपनी सफलता हेतु बार बार प्रयत्न करते रहते है और अपने मार्ग में आने वाली कठिनाइयों का डट कर सामना करते है इनके रास्ते रास्ते की बाधाएं तथा मुश्किलें इन्हें इनके रास्ते से हटा नहीं सकते यदि व्यक्ति के मंगल पर्वत पर किसी प्रकार का तिल, वृत्त अथवा दाग है तो ऐसे व्यक्ति और अधिक मजबूत होते है.

 

हाथों की रेखा से जानिये अपने आने वाले कल के बारे में

क्या आप जानते है भगवान शिव को क्यों चढ़ाया जाता है दूध?

यह तीन कार्य कभी ना करें क्योंकि यह पहुंचाते है सीधे नरक में

इसलिए हर घर में जरूरी होता है अगरबत्ती को जलाना

 

Related News