ऐसे बचाई अपने फ़ोन का डेटा

नई दिल्ली. आपका फ़ोन अगर ज्यादा डेटा खा रहा है, तो परेशान होने कि जरुरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके फोन का अधिक डेटा खर्च नहीं होगा. आपको बस अपने फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होंगे. ऐसा करने के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लगेगा. 

इसके लिए सबसे पहले आप अपनी वॉट्सऐप की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद डेटा यूज पर जब टेप करेंगे तो इसमें कई ऑप्शन आपको दिखाई देंगे. इनमें से सबसे पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है. 

यहां आपको ऑटो मीडिया डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखाई देगा. इसे स्टॉप करना है. इससे आपके पास जो फोटो या वीडियो आते है वो अपने आप  डाउनलोड नहीं हो पाएंगे. मतलब जैसे ही आपके वॉट्सऐप नंबर पर कोई वीडियो या फोटो आया और अपने आप डाउनलोड हो गया. 

इसके बाद आप अपने मोबाईल कि फेसबुक ऐप की सेंटिंग्स में जाएं. फेसबुक में वीडियो सामने आते ही अपने आप प्ले हो जाती है तो इसे अपने फेसबुक ऐप की सेंटिंग्स में जाकर बंद कर दें. इससे आपके डेटा की बचत होगी. इसके लिए अपने फेसबुक ऐप में जा कर यहां सबसे ऊपर दिखने वाली तीन लाइन पर क्लिक करें. यहां वीडियो ऑटो प्ले का ऑप्शन मिलेगा. इसे Wi-Fi Only या Off कर दें. इससे आपके फोन में फेसबुक के वीडियो अपने आप प्ले नहीं होंगे.

 

ये प्रॉब्लम है वॉट्सऐप के 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर में

फ्लिपकार्ट पर Google Pixel 2 की सेल शुरू

लीक हुए ओप्पो R11s और R11s प्लस के स्पेसिफिकेशन

 

Related News