अंबेडकर नगर : यूपी के अंबेडकर नगर में एक प्राथमिक स्कूल में अचानक बच्चों की तबियत ख़राब होने से हड़कंप मच गया है. सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती बच्चों की संख्या करीब 42 बताई जा रही है. खबर है कि किसी जंगली पौधे को छू लेने से बच्चों की तबियत ख़राब हुई है. फ़िलहाल किसी बच्चे के बेहोश होने की खबर नहीं है बस खुजली की श‌िकायत है. घटना बसखारी थाना क्षेत्र के उच्च प्राथ‌म‌िक व‌िद्यालय दुर्गीपुर फैजुल्लाहपुर की है. यहाँ पर आज अचानक कुछ बच्चे अचेत होने लगे वहीं खुजली और बेचैनी की श‌िकायत करके बच्चों ने रोना च‌िल्लाना शुरू कर द‌िया. बच्चों की हालत देख तुरन्त एबंलेंस को बुलाया गया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस प्रशासन और बच्चों के परिवार वाले अस्पताल पहुँच गए है. दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा AC लगाने के नाम पर फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल स्कूल के होमवर्क में पूछा गया यौन उत्पीडन से जुड़ा सवाल Video : हमारे पास स्कूल में एक ना एक टीचर तो ऐसा होता ही है शिक्षिका द्वारा गाने का अनुरोध करने पर भड़के मनोज तिवारी