भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल रोड पर स्थित महादेव पानी से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि रविवार के दिन देर शाम महादेव पानी झरने में घूमने के लिए हजारों पर्यटक पहुंचें थे मगर अचानक पहाड़ों का पानी आ गया। इस कारण कई पर्यटक पानी के तेज बहाव में फंस गए। वहीं 3 नाबालिग बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। जिनमें से 2 को बचा लिया गया मगर एक 15 साल का बालक लापता है। इतना ही नहीं रेस्क्यू ऑपरेशन टीम द्वारा लगभग 24 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया है। वही इस दुर्घटना की खबर प्राप्त होते ही रायसेन से पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं। रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला मगर अधिक अंधेरा होने के कारण उसे भी रोक दिया गया। इधर इस दुर्घटना के पश्चात् रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने लोगों के महादेव पानी पहुंचने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि पानी का बहाव तेज होने के कारण सैलानियों में अफरा तफरी हो गई थी। क्योंकि यहां घूमने के लिए पर्यटक पहली बार आए थे। वही ऐसे में किसी को भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसे हादसे का शिकार होने वाले हैं। मगर सभी की जान रेस्क्यू टीम द्वारा बचा ली गई किंतु एक नाबालिग बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गया वह अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। अभी उसकी तलाश की जा रही है। साथ ही ये भी खबर सामने आई है कि एक लड़की को भोपाल रेफर किया आया है। प्राप्त खबर के अनुसार, महादेव पानी झरना रविवार के दिन पहली बार खुला था। ऐसे में छुट्टी होने के कारण हजारों के आंकड़े में पर्यटक यहां घूमने के लिए बच्चों के साथ पहुंचें। शाम तक सभी ने खुल के एन्जॉय किया कई पर्यटक एन्जॉय कर के चले भी गए मगर कुछ शाम तक रुके थे जो इस दुर्घटना का शिकार हो गए। ये दुर्घटना तेज बारिश होने के कारण हुई। तेज वर्षा के कारण पहाड़ों का पानी महादेव पानी में आ गया था। दुर्घटना के बाद इस रूट पर लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई। बताया गया कि महादेव पानी झरना पर रविवार को भोपाल एवं रायसेन से लगभग 10 हजार पर्यटक यहां पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया के आसमान में 'चमकता' दिखा चंद्रयान-3, वायरल फोटो ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध ISRO ने दूसरी बार सफलतापूर्वक बढ़ाई चंद्रयान-3 की कक्षा, पृथ्वी से 220 किमी दूर पहुंचा तमिलनाडु के एक और मंत्री पर ED का एक्शन, एजुकेशन मिनिस्टर पोनमुडी के ठिकानों पर रेड, मनी लॉन्डरिंग का मामला