अचानक मिला ऐसा ई-मेल, रोकनी पड़ गई एयर कनाडा फ्लाइट

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे में उस वक़्त हंगामा मच गया जब देर रात यहां एक विमान को उड़ाने की धमकी मिली. धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली. इसमें लिखा था कि एयर कनाडा के टोरंटो जाने वाले विमान को उड़ा दिया जाएगा. ई-मेल की खबर तत्काल पुलिस को दी गई. फ्लाइट अभी उड़ान भरने ही वाली थी कि उसे तुरंत रोका गया. पुलिस ने विमान की तहकीकात की. किन्तु वहां कुछ भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तहकीकात आरम्भ कर दी है. पता लगाया जा रहा है कि ई-मेल कहां से भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) कार्यालय को मंगलवार रात 10.50 बजे एक ईमेल मिला. इसमें बताया गया कि दिल्ली-टोरंटो एयर कनाडा की उड़ान में बम रखा गया है. उड़ान भरते ही फ्लाइट को उड़ा देंगे. तत्पश्चात, तुरंत फ्लाइट को उड़ान भरने से रोका गया. सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया. पुलिस ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट की जांच की मगर कुछ भी संदिग्थ नहीं मिला. इससे यात्री भी दहशत में आ गए.

वही यह कोई पहला मामला नहीं है. इसी प्रकार बीते सप्ताह पेरिस से मुंबई आने वाली विस्तारा फ्लाइट में 306 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे तथा “एक एयरसिकनेस बैग पर बम होने की धमकी भरा एक हांथ से लिखा नोट” मिला था. शुक्रवार को 177 यात्रियों के साथ दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली विस्तारा फ्लाइट को बीच हवा में बम की धमकी मिली थी. फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर में उतारा गया तथा सभी यात्रियों और चालक दल को बाहर निकाल लिया गया.

CM योगी का जन्मदिन आज, PM मोदी ने अनोखे अंदाज में दी बधाई

'मुसलमानों ने हमे वोट नहीं दिया जबकि मैंने हमेशा इन्हें टिकट दिया', हार पर बोली मायावती

अयोध्या में हारी BJP, लेकिन स‍िंगर सोनू निगम पर भड़क रहे लोग, जानिए पूरा मामला

Related News