पति को तलाक देंगी सूफी गायिका ज्योति नूरां, 20 करोड़ रुपए के गबन का आरोप

चंडीगढ़ः सूफी गायिका ज्योति नूरां ने अपने पति कुणाल पासी से तलाक लेने के लिए अदालत में केस फाइल किया है। जी दरअसल उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। बताया जा रहा है इस मामले में जालंधर ग्रामीण एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'गायिका की ओर से शिकायत मिली है, जिसे जांच के लिए डीएसपी महिला प्रकोष्ठ को दिया गया है। ज्योति नूरां ने अपने पति पासी पर ‘अव्वल दर्जे का नशेड़ी’ होने का आरोप भी लगाया है।' जी दरअसल मीडिया कर्मियों से जालंधर में बातचीत करते हुए सूफी गायिका ज्योति नूरां ने कहा, ‘मैंने 2014 में कुणाल पासी से अपनी मर्जी से शादी की थी। उस वक्त मुझे यह मालूम था कि वह सिर्फ स्मोकिंग करता है। करीब एक साल बाद जब उसने मेरे साथ मारपीट शुरू की तो इस बात का खुलासा हुआ कि वह अफीम, चरस और गांजे का सेवन करता है।’

इसी के साथ सूफी गायिका ने अपने पति पर 20 करोड़ रुपए के गबन का भी आरोप लगाया है। जी दरअसल ज्योति नूरां का आरोप है कि उन्होंने देश-विदेश में शो करके जो करोड़ों रुपए कमाए थे, उसे कुणाल पासी ने गायब कर दिया है। इसी के साथ नूरां ने कहा कि उनके पति ही सारे शो बुक करता थे, और पैसे का हिसाब किताब भी उन्हीं के पास रहता था। अब उनके बैंक खाते में केवल 92 हजार रुपए ही बचे हैं। इसके अलावा ज्योति नूरां ने यह भी कहा कि, 'मैंने अपने पति से कई बार पैसों का हिसाब-किताब मांगा, लेकिन उसने इनकार कर दिया।'

इसी के साथ उन्होंने एसएसपी ग्रामीण जालंधर को पत्र लिखकर पुलिस से सुरक्षा और अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा ज्योति नूरां ने कहा कि उनका शो बुक करने के इच्छुक लोगों को सीधे उनसे संपर्क करना चाहिए न कि उनके पति से। वहीं जब उनसे पूछा गया कि बीते इतने साल में उन्होंने अपने पति की पुलिस में शिकायत क्यों नहीं दी? इसी के साथ उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद थी कि वह सुधर जाएगा। लेकिन अब मेरे अंदर सहन करने की शक्ति नहीं है। इसलिए मैंने अदालत में तलाक का मामला दायर किया है। इसके अलावा ज्योति नूरां ने यह भी कहा कि अब वह अपने पिता के साथ मिलकर दोबारा शो शुरू करेंगी।

OMG! शादी करने के लिए पटना से पानीपत पहुंच गए 5 नाबालिग, उड़े पुलिस के होश

उद्धव ठाकरे के बाद शिंदे ने NCP को चौंकाया, इस नेता को दिया बड़ा झटका

दिल्ली में बड़ा हादसा, MP के पूर्व विधायक ने कार और स्कूटी को मारी टक्कर

Related News