चीनी दूर कर सकती है आपके अंडर आर्म्स की डार्कनेस

कई बार अधिक पसीने और रगड़ खाने के कारण हमारे अंडर आर्म्स की स्किन काली पड़ जाती है,ये देखने में बहुत ही ख़राब लगते है,कभी कभी तो इनकी डार्कनेस इतनी बढ़ जाती है की लड़किया स्लीवलेस कपड़े तक नहीं पहन पाती है,पर आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपने अंडरआर्म्स की डार्कनेस को आसानी से दूर कर सकती है,आइये जानते है क्या है ये उपाय।

1-नारियल तेल आपके अंडर आर्म की डार्कनेस को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है,इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े  से नारियल के तेल में नींबू का रस और दही मिला कर अपने अंडर आर्म्स में लगाए और आधे घंटे के बाद ठन्डे पानी से धो दे,ऐसा करने से अंडरआर्म की डार्कनेस हल्की पड़ती है और स्किन में ग्लो आती है.

2-अगर आप अपने अंडर आर्म्स की डार्कनेस को दूर करना चाहती है तो इसके लिए चीनी का इस्तेमाल कर सकती है,इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सी चीनी लेकर उसमे थोड़ा सा पानी मिला दे,अब इसे अपने अंडर आर्म्स पर लगाकर हलके हाथो से मसाज करे और फिर थोड़ी देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दे,फिर बाद में ठन्डे पानी से धो ले, इससे अंडरआर्म की डार्कनेस दूर होने लगती है और स्किन में चमक आती है.

दही दूर कर सकता है आपके पैरो का फंगल इन्फेक्शन

अखरोट और बादाम दूर कर सकते है आपके अनचाहे बालो की समस्या

घर में ही बनाये अपने बालों को घुंघराले

 

Related News