क्या आप जानते है की शुगर की समस्या में लीची और सहजन के पत्ते काफी कारगर इलाज होते हैं. अगर संतुलित भोजन के साथ रोज लीची और सहजन के दस पत्ते सुबह चबाये जाये तो शुगर प्रॉब्लम को कण्ट्रोल किया जा सकता है. लीची के पत्ते, सहजन और गिलोय का रस ऐसी चीजे है जिनसे शुगर को नियंत्रण में रखा जा सकता है- 1-रोज सुबह खाली पेट आधा चम्मच हल्दी का पाउडर खाने से शुगर प्रॉब्लम को कण्ट्रोल में रखा जा सकता है. 2-शुगर की बीमारी में मेथी का पानी सुबह खाली पेट पीने से लाभ मिलता है. 3-रोज सुबह आधा चम्मच गूमा का रस पीना शुगर पेशेंट्स के लिए लाभदायक होता है. 4-शुगर की बीमारी से निजात पाने के लिए खली पेट में दो चम्मच करैले का रस पिए. 5-शुगर की बीमारी में शरीफा भी बहुत फायदेमंद होता है.सरीफा के दस पत्ते रोज खाली पेट चबाने से शुगर प्रॉब्लम में लाभ मिलता है. गॉलब्लेडर के दर्द से आराम दिलाता है निम्बू का रस जानिये उबले हुए निम्बू के फायदे छोटे बच्चो के लिए हानिकारक है चीनी और नमक का सेवन