हर कोई गोरे रंग के पीछे भागता है.गोरे रंग को हासिल करने के लिए तरह-तरह के उपाय भी किए जाते हैं. महंगी से महंगी क्रीम, लोशन आदि सबका उपयोग किया जाता है. लेकिन हम आपको बता दे की आप घर बैठे बैठे ही अपना गोर रंग का सपना पूरा कर सकती है. आइये जानते है गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय - 1-गोरा रंग पाने के लिए चीनी को थोड़े से पानी मिलाकर में उबाल कर चाशनी बना ले.अब इस चाशनी में निम्बू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगा के सूखने दे और बाद में घिस के निकाले ताकि छोटे बाल भी निकल जायेंगे और आपके चेहरे से डेड स्किन भी आसानी से निकल जाएगी. 2-रोज एक बाल्टी हलके गर्म पानी में दो नींबू का रस मिलाकर नहाये.गर्मियों में कुछ महीने तक निम्बू के पानी से नहाने से त्वचा का रंग निखरने लगता है. 3-दूध त्वचा के लिए टोनर का काम करता है.गोरी रंगत पाने के लिए कच्चे दूध से अपने चेहरे पर हलके हाथो से मसाज करे. सूखने पर चेहरा धो ले. रंग गोरा हो जायेगा. 4-आवला हमारी सेहत के साथ साथ हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.इसलिए अगर आप दो महीने तक लगातार आंवले का मुरब्बा नियम से खायेगे तो धीरे धीरे आपके चेहरे में चमक आने लगेगी. जानिए कैसे करे अपनी स्किन की सफाई इन तरीको से पाए अपने चेहरे के काले दागो से छुटकारा शहद के इस्तेमाल से पाए डार्क सर्कल्स से छुटकारा