चीनी हमारी बॉडी में कई बीमारियों की वजह होती हैं. इसका अधिक सेवन शरीर की हड्डियाँ गला देता है जिससे आप कमज़ोर हो जाते हैं. लेकिन अगर आप चीनी के बिना कुछ मीठा खा नहीं पाते तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि चीनी की जगह आपको किस चीज़ का उपयोग करना चाहिए. आइये बता दें, चीनी से बचने के उपाय. * शहद: चाय या कॉफी में चीनी के इस्तेमाल से कहीं बेहतर होता हैं कि आप शहद का सेवन करें. शहद सौंदर्य से लेकर सेहत तक के लिए प्रयोग होता हैं. ये दिल के लिए भी अच्छा और वजन घटाने में भी मददगार होता हैं. * खजूर: खजूर भी एक बेहतर विकल्प हैं क्योंकि ये ना केवल मिठास देता हैं बल्कि ये सेहत के लिए भी अच्छा हैं. खजूर डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी सुरक्षित हैं. * ब्राउन शुगर: अच्छी जगह कॉफी में ब्राउन शुगर का इस्तेमाल होता हैं, ये कहीं ज्यादा फायदेमंद होती हैं. ब्राउन शुगर में कई प्रकार के नमक होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करते हैं और बीमारियों से बचाते हैं. * गुड़: गुड़ को हर चीज में मिठास के लिए प्रयोग कर सकते हैं. गुड़ के भी कई सेहतमंद फायदे होते हैं जैसे कि खून बढ़ाने में मदद करता हैं और साथ ही पाचन क्रिया भी बेहतर हो जाती हैं. बच्चों को लगा रही हैं काजल तो जान लें उसके नुकसान छिपकली के काटने पर तुरंत अपनाएं ये घरेलु इलाज दिमागी बुखार को चुटकी में दूर करेगा ये तरीका