नई दिल्लीः भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान जोहोर कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी। भारत ने न्यूजीलैंड को 8-2 से हराया। इस कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। भारत ने यह जीत संजय के दो गोल और अन्य खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत हासिल की। संजय ने 17वें और 22वें गोल किये. उनके अलावा दिलप्रीत सिंह (छठे मिनट), शैलानंद लाखड़ा (14वें), मनदीप मोर (22वें), सुमन बेक (45वें) प्रताप लाकड़ा (50वें) और सुदीप चिरमाको (51वें मिनट) ने भी गोल दागे. न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों गोल डायलन थामस (28वें और 44वें मिनट) ने किये। राउंड रोबिन टूर्नामेंट में उसका अगला मुकाबला मंगलवार को जापान से होगा। भारतीय टीम ने शुरू से ही आक्राम रवैया अपनाया. उसे दूसरे मिनट में ही पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन न्यूजीलैंड ने उसे बचा दिया लेकिन दिलप्रीत सिंह ने जल्द ही मैदानी गोल करके भारत का खाता खोल दिया। इसके बाद भी भारतीय टीम ने दबाव बनाये रखा और इसका फायदा उठाकर शैलानंद ने 14वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया. भारत ने दूसरे क्वार्टर के शुरू में ही तीसरो गोल भी दाग दिया. न्यूजीलैंड ने इसके तुरंत बाद पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन भारतीय रक्षकों के सामने उसकी एक नहीं चली। बता दें कि भारत ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-2 से हराया। भारत के लिए प्रताप लाकड़ा ने दो बार 19वें और 33वें मिनट में गोल किए जबकि शिलानंद लाकड़ा ने 39वें और उत्तम सिंह ने 60वें मिनट में गोल किए. मलेशिया के लिए मुहम्मद हसन ने आठवें मिनट में और मुहम्मद जैनुदीन ने नौवें मिनट में गोल किए. मलेशिया ने आक्रामक शुरुआत करते हुए लगातार दो गोल किए, जिससे भारतीय टीम दबाव में आ गयी. इस दौरान भारतीय टीम ने गोल करने की कोशिशें की लेकिन मलेशिया का डिफेंस काफी मजबूत दिखाई दिया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारत ने शानदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया। केन्या के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, दो घंटे से कम वक्त में पूरा किया मैराथन ओलिंपिक में 100 साल पूरे होने के अवसर पर यह करेगा आईओए National Open Athletics Championships : जयपुर की कचनार ने जीता कांस्य पदक