हैदराबाद: तंजानिया में माउंट किलिमंजारो अफ्रीका में सबसे ऊंची चोटी है यह दुनिया के सात शिखरों में से एक है, जहां हर पर्वतारोही अपने जीवन में एक बार चढ़ाई करने की मंशा रखता है, दुनिया की यह सात चोटियां दुनिया के साथ महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करती हैं. इसी लिए हर पर्वतारोही की मंशा होती है कि वह भी सातों महाद्वीप के सबसे उच्चतम बिंदु इस दुनिया को देखे. मार्च 2018 में, हैदराबाद से 7 वर्षीय सुमन्यु पोथुराजु तंजानिया में माउंट किलिमंजारो का दौरा किया, एक लक्ष्य के साथ, वो अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो के ऊहुरो शिखर में सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ना चाहता था और सुमन्यु ने अपने इस लक्ष्य को पूरा भी किया और विश्व रिकॉर्ड बनाया. जहां पोथुराजु ने चढ़ाई की है, वो चोटी समुद्र तल से 5,895 मीटर ऊंची है और समन्यु ने बीते 2 अप्रैल को यह मुकाम हासिल किया है. समन्यु को इस कारनामे के बाद दुनियाभर में सराहा जा रहा है. महज 7 साल के सुमन्यु ने खुद अपनी यात्रा बताते हुए कहा कि जब मैंने चढ़ाई शुरू की तो बारिश हो रही थी और रास्ता पत्थरों से भरा हुआ था. मैं डरा हुआ था और मेरे पैरों में तेज दर्द हो रहा था, लेकिन इसके बावजूद मैंने बाकी की चढ़ाई पूरी की. इस सफर में उने साथ उनकी मां लवन्या भी थीं और यह सफर पूरा करने में उन्हें पांच दिन लगे थे और वो अब अन्य चोटियों पर भी चढ़ाई करना चाहते हैं. इसरो ने की चाँद पर प्लाट काटने की तैयारी लाउडस्पीकर की जगह व्हाट्सएप पर होगी अज़ान आसाराम को फैसला जेल में ही सुनाया जाये- कोर्ट