समर में ऑयली स्किन को यूँ कहें बाय

ऑयली स्किन होने के कारण आपको कई तरह की परेशानी आती है. चाहे लड़का हो या फिर लड़की ऑयली स्किन की परेशानी सभी को होती है. गर्मी के दिनों ये दिक्क्त ज्यादा होती है और इसी के लिए सभी कोई न अकोइ इलाज ढूंढ़ते रहते हैं. आज हम आपके लिए ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने वाले कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं, ताकि आप अपने चहरे की सही देखभाल कर सकें. तो आइये जानते हैं ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाने वाले नुस्खों के बारे में. 

* चेहरे से ऑयल को बाहर निकालने के लिए चावल के आटे में पुदीने का पानी और गुलाबजल मिक्स करके करके लगाएं. इसको 10 मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें. 

* ऑयली स्किन वाले लड़को को कभी भी क्रीमों और लोशन का उपयोग नहीं करना चाहिए. आप चाहें तो रात को सोने से पहले एलोविरा जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही चेहरा धोने के लिए हमेशा ऑयल फ्री फेसवॉश का यूज करें कभी भी ग्लिसरीन युक्त सोप का प्रयोग न करें. 

* हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें. ऐसा करने से धूल-मिट्टी, मेकअप, डेड सेल्स निकल जाते हैं और स्किन साफ हो जाती है.

* चेहरे के दाग- धब्बों को हटाने के लिए हफ्ते में एक बार बेसन का फेस पैक जरूर लगाएं. इससे डैड पड़ी त्वचा ठीक होने के साथ ही चेहरे का कालापन भी दूर होगा.

वैक्सिंग के लिए ना करें अधिक खर्च, घर में ही बनेगा वैक्स

इन चीजों का सेवन कर पाए बहती नाक से छुटकारा

इस कारण रात में चावल खाने से बेहतर होता है डाइजेशन

Related News