पटना: गर्मी का सीजन आरम्भ हो चुका है, विद्यालयों में भी गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं। ऐसे मे देश के भिन्न-भिन्न भागों से लोग अपने घूमने जाते हैं। जिसके चलते ट्रेनों में बहुत भीड़ होती है। गर्मी के दिनों में होने वाली भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे समर विशेष ट्रेनें चलाता है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा रक्सौल एवं हावड़ा के बीच समर विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हावड़ा एवं रक्सौल के बीच समर विशेष ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह समर विशेष ट्रेन 15 अप्रैल से 11 जून के बीच चलाई जाएगी। यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल:- > गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर विशेष:- गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर विशेष 15 अप्रैल से 10 जून तक हावड़ा से 23।00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14।15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। > गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर विशेष:- गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर विशेष दिनांक 16 अप्रैल से 11 जून तक रक्सौल से 16।55 बजे खुलकर अगले दिन 08।50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह समर विशेष ट्रेन हावड़ा एवं रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस सिलसिले में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय, सह तृतीय श्रेणी के 01 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे। आशाराम बापू का 87वां अवतरण दिवस मनाया गया, निकाली गई संकीर्तन यात्रा अब महंगा हुआ हाइवे का सफर, देना होगा इतना चार्ज पुलिस बूथ में फंदे से लटका मिला कॉन्स्टेबल का शव, मचा हड़कंप