नई दिल्ली. मई का महीना तो सूरज का अपना तेवर दिखाने का कहलाता है. और मई के ग्रीष्मकालीन अवकाश में सूरज अपने तेवर में सबसे उरूज पर है. इसी क्रम में बता दे कि राजस्थान के चूरू में और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है. साथ ही मध्यप्रदेश के दतिया और मुरैना में भी तापमान का आंकड़ा 46 डिग्री का है. सिर्फ ये शहर ही नहीं राज्य पंजाब-हरियाणा, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश भी गर्मी और धुप से झुलस रहे है. उत्तरप्रदेश में शहर बाँदा का तापमान 47.2 और फतेहपुर का 47 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच गया था. राज्य के अन्य शहर इलाहाबाद 45.7, उरई 45.5, हमीरपुर 44.6 व आगरा 44.4 डिग्री सेल्यिस तापमान रहा. कानपूर शहर में लू से 2 व्यक्ति की मौत हो गई. राजधानी दिल्ली में गर्मी ने रविवार को अब तक 6 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह भी बता दे कि अगले दो दिनों तक राहत के कोई आसार नहीं है. रविवार के दिन पालम में अधिकतम तापमान 45.1 सेल्सियस रहा. हरियाणा के भिवानी जिले में रविवार को दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस आँका गया. ये भी पढ़े मोदी सरकार करेगी महिला सशक्तिकरण, देगी आयकर और स्वास्थ्य सुविधा में रियायत टीजीटी, पीजीटी, पीईटी और एलडीसी पद पर नौकरी पाने का एक बेहतर अवसर ज़ाहिर खान को 146 रनो से मिली शर्मनाक हार के बाद भी प्ले ऑफ मे जाने की उम्मीद है