3 दिसंबर (भाषा) GOOGLE और अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने बोला है कि वह हमेशा खुद को इंडिया से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं और जहां कहीं भी जाते हैं अपनी इंडियन पहचान को साथ लेकर जाते हैं। पिचाई ने यह बात इंडिया के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजे जाने के मौके पर कही। पिचाई ने बोला है- ‘‘इंडिया मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां कहीं भी जाता हूं इसे अपने साथ लेकर जाता हूं।’’ इंडियन मूल के अमेरिकी नागरिक पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में साल 2022 के लिए पद्म भूषण से सम्मानित भी किया जा रहा है। उन्हें यह सम्मान अमेरिका में इंडिया के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रदान किया। पिचाई को शुक्रवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में उनके परिवार के करीबी सदस्यों की उपस्थिति में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा रहा है। पिचाई ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से यह सम्मान स्वीकार करते हुए बोला है कि, ‘‘मैं इस सम्मान के लिए इंडिया गवर्नमेंट और इंडिया के लोगों का हृदय से आभारी हूं। इंडिया मेरा एक हिस्सा है, और मैं GOOGLE तथा इंडिया के मध्य महान साझेदारी को जारी रखने की आशा करता हूं, क्योंकि हम अधिक लोगों तक प्रौद्योगिकी के लाभ पहुंचाने के लिए मिलकर काम करते हैं।’’ गूगल के CEO ने बोला है, ‘‘इंडिया मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं इसे अपने साथ ले जाता हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा, जहां सीखने और ज्ञान प्राप्त करने की इच्छाशक्ति को महत्व देकर इसे संजोया जा चुका है।’’ VI की इस सुविधा ने ग्राहकों के बीच मचाई खलबली WHATSAPP एक बार फिर जोड़ने जा रहा नया फीचर, उड़ जाएंगे यूजर्स के होश बस 18K में मिल रहा IPHONE, जानिए क्यों