गूगल CEO सुंदर पिचाई -2 हजार का स्मार्टफोन लाने का कर रहे है प्रयास

जैसा की पिछली खबर में आपने यह जानकारी तो प्राप्त की ही होगी की हाल ही में गूगल के CEO सुंदर पिचाई स्टूडेंट्स से मिलने गुरुवार को IIT खड़गपुर गए थे. वहां उन्होंने छात्रों से बातचीत के दौरान उनके करियर के लिए गाइडेंस देते हुए गूगल में कैसे जॉब पाएं और अन्य करियर से सम्बन्धी बातें कहीं

अब हम आपको बता दे की सुंदर पिचाई टेक्नोलॉजी के विकास को आगे बढ़ाते हुए साथ ही साथ उनके द्वारा देखी और सुनी गई लोगों की समस्या पर विचार करते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत की डिजिटल क्षमता को खत्म होने से बचाने के लिए जो सबसे अच्छी चीज हो सकती है, वो है 2000 रुपये तक का स्मार्टफोन. ऐसा फोन जिसकी पहुंच सुदूर गांवों तक हो और जिसमें अलग- अलग भाषाओं में काम हो सके. इससे महिलाओं की इंटरनेट में भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलगी और भारत देश का विकास होगा,हर एक व्यक्ति को आगे बढ़ने और समस्या का समाधान की राह मिलेगी .

पिचाई ने बातचीत में कहा, 'हम 2000 रुपये से भी कम कीमत वाली एंट्री लेवल का स्मार्टफोन लाने की कोशिश में हैं. भारत को बदलने के लिए ये बहुत जरूरी है. भारत में अभी भी लोग अंग्रेजी बहुत कम बोल पाते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा स्थानीय भाषाओं से जुड़ना ही होगा. इसके लिए गूगल काम भी कर रहा है.

वहीं सुंदर का यह भी कहना है कि इंटरनेट के उपयोग में महिलाओं की कम पहुंच होने की एक बड़ी वजह जेनेरेशन गैप भी है. इसलिए हम गांव की महिलाओं को इंटरनेट का उपयोग करना सि‍खा रहे हैं. साथ ही लोकल बिजनेस को भी ऑनलाइन लाने की बात कही

भारत बनने जा रहा है iPhone असेंबल करने वाला दुनिया का तीसरा देश

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अब भी है चीन का दबदबा

Related News