सुनील ने रचा इतिहास, आईएसएल के इतिहास में करे सबसे अधिक गोल

इंडिया के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री इंडियन सुपर लीग (ISL) इतिहास में सर्वाधिक गोल करने के केस में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हो चुके है। 37 साल के फुटबॉलर छेत्री ने शनिवार को जमशेदपुर एफसी के विरुद्ध 54वें मिनट में गोल दागा और नाइजीरियाई खिलाड़ी बार्थोलोम्यू ओगबेचे की बराबरी पर रोक है। बेंगलुरु एफसी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने आईएसएल में अपना 49वां गोल किया और स्पेन के फेरान कोरोमिनास को पीछे छोड़ दिया है। 

छेत्री पहले से ही  ISL इतिहास में सबसे अधिक गोल करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। बेंगलुरू एफसी के कप्तान के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। वह 11 मैच तक एक भी गोल नहीं कर पाए और इसके बाद एफसी गोवा के विरुद्ध पहला गोल किया। 

सुनील ने जमशेदपुर एफसी के विरुद्ध 54वें मिनट में गोल कर बेंगलुरू को बराबरी पर खड़ा कर दिया है।  जिसके उपरांत क्लेटन सिल्वा ने दो गोल कर टीम को बढ़त दिलाने के साथ मैच भी जीत हासिल की है। बेंगलुरू एफसी ने इस मुकाबले को 3-1 से अपने नाम किया और अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच चुके है।

रजनी कृष्णन ने अपने नाम किया 10वां राष्ट्रीय खिताब

महाराष्ट्र ओपन टेनिस के फाइनल में पहुंचे फिनलैंड के एमिल

नार्वे ने पहले ही दिन किया धमाकेदार प्रदर्शन, हासिल किए दो मैडल

Related News