गुजरात या लखनऊ.. प्ले ऑफ में पहले कौन बनाएगा जगह ? दिग्गज खिलाड़ियों ने कर दी भविष्यवाणी

नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) IPL 2022 की दो नई टीमें, जो इस वक़्त अंक तालिका में क्रम से नंबर-1 और नंबर-2 की पोजिशन पर हैं। इन दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला होना है और जो भी टीम जीतेगी, वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने इस मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने साथ ही एक्सप्लेन किया है कि क्यों इस सीजन में गुजरात टाइटन्स टीम को मात देना टेढ़ी खीर साबित हुआ है।

गावस्कर ने कहा है कि, GT की टीम शानदार प्रदर्शन इसलिए कर रही है, क्योंकि वे परिणामों की चिंता किए बिना निडर होकर क्रिकेट खेल रही है। GT इस वक़्त 11 में से आठ मैच जीतकर अंक तालिका पर दूसरे पायदान पर है और उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए केवल एक और जीत की आवश्यकता है। लिटिल मास्टर ने कहा कि, 'गुजरात इतनी आजादी के साथ खेल रही है और उसके खिलाड़ी निडर हैं। उनके खेल में दुनिया का कोई भय नहीं है और इसलिए वे जीत रहे हैं। बेशक, आप जीतना चाहते हैं। यहां तक ​​कि जब आप अपने ही मैदान में खेल रहे हों, मगर हारने का अर्थ यह नहीं है कि दुनिया खत्म हो गई, यही वह तरीका है जिसके साथ वे पिच पर कदम रख रहे हैं। वे अपने खेल का लुत्फ़ उठा रहे हैं और पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहे हैं।'

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में GT को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा है कि, 'गुजरात लखनऊ के खिलाफ यह मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी। हार्दिक पांड्या की टीम काफी मजबूत है। राशिद खान शानदार लय में हैं और कोच आशीष नेहरा उन्हें जरूरी आत्मवश्विास दे रहे हैं। इस टीम को हराना बेहद मुश्किल है।'

KKR के खिलाफ अंपायर के गलत डिसिशन का शिकार हुए रोहित शर्मा ? रीप्ले देखकर आप खुद करें फैसला

बुमराह की धारदार गेंदबाज़ी देख गदगद हुए रवि शास्त्री, बोले- डैडी दिखा रखे हैं...

IPL में मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, KKR ने 52 रनों से दी मात

 

Related News