बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का माहौल काफी गर्मागर्म रहा. मैदान में विराट और स्मिथ के बीच हुई बहसबाजी तो नेशनल टेलीविज़न पर सभी ने देखी थी, लेकिन कॉमेंट्री बॉक्स पर छिड़ा वॉकयुद्ध किसी ने नही देखा. जहा सुनील गावस्कर की कही गई एक बात ने कंगारू कमेंटेटरों का मुह बंद करा दिया. बता दे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा बल्लेबाज़ी कर रहे थे उस समय मजाकिये अंदाज़ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर माइकल क्लार्क ने कहा कि अगर ब्रेट ली को गेंदबाजी का मौका दिया जाये तो भारत का ये विकेट जल्द ही गिर जाएगा. उस समय कॉमेंट्री बॉक्स में ब्रेट ली मौजूद से जिसके बाद दोनों हसने लगे. गावस्कर ने क्लार्क की कही गई बात का जवाब देते हुए कहा कि, 'राहुल द्रविड़ का घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से सिर्फ 10 किमी ही दूर है. अगर वो बल्लेबाजी के लिए आ गए तो ब्रेट ली को गेंदबाजी आसानी से नहीं करने देंगे, आप कहो तो उन्हें बुला लूं. ऑस्ट्रिया कप्तान स्मिथ के पक्ष में बोले कोच डेरेन लीमैन DRS चीटिंग मामले में ICC ने सुनाया अपना फैसला कोहली के समर्थन में उतरे शोएब, हिली पर साधा निशाना