नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फिरकी गेंदबाज़ सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है. नरेन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 150 विकेट हासिल करने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन गए हैं. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है. सुनील नरेन अपने तीसरे ओवर में ललित यादव को पवेलियन भेजते 150 के आंकड़े तक पहुंच गए. बता दें कि IPL इतिहास में सुनील नरेन 150 शिकार करने वाले कुल मिलाकर 9वें एवं तीसरे विदेशी गेंदबाज हैं. विदेशी खिलाड़ियों में नरेन से पहले ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा यह कारनामा कर चुके हैं. इसके साथ ही, नरेन IPL में 150 विकेट लेने वाले कुल मिलकर छठे स्पिनर भी हैं. IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:- ड्वेन ब्रावो- 159 मैच, 181 विकेट लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 170 विकेट अमित मिश्रा- 154 मैच, 166 विकेट युजवेंद्र चहल- 122 मैच, 157 विकेट पीयूष चावला- 165 मैच, 157 विकेट आर अश्विन- 175 मैच, 152 विकेट भुवनेश्वर कुमार - 140 मैच, 151 विकेट हरभजन सिंह- 163 मैच, 150 विकेट सुनील नरेन- 143 मैच, 150 विकेट बता दें कि सुनील नरेन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. वर्ष 2020 में नरेन के संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की शिकायत हुई थी. तब उस मुश्किल की घड़ी में केकेआर नरेन के साथ खड़ी नज़र आई थी. गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करने के बाद भी नरेन की गेंदबाजी में अब भी धार बरकरार है. नरेन मौजूदा IPL सीजन में अब तक नौ मैचों में सात विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.31 का रहा है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से बहुत बेहतरीन है. DC Vs KKR: 3 ओवरों में ही कोलकाता के 4 विकेट झटक चुके थे कुलदीप यादव, पंत ने क्यों नहीं कराया चौथा ओवर ? ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप शतरंज में डुड़ा ने दी प्रग्गानंधा को करारी मात एशिया कप पुरूष हॉकी में 23 मई को पाकिस्तान की टीम से होगा इंडिया का मुकाबला