राम मंदिर के पक्ष में आया सुन्नी सोशल फोरम, कहा नहीं बदला जा सकता भगवान का जन्म स्थान

अयोध्या:​ अयोध्या में राम मंदिर का पक्ष लेते हुए मुस्लिम महिलाओं के साथ ही सुन्नी सोशल फोरम के लोगों ने हिन्दू पक्षकार महंत सुरेश दास से भेंट की है. सुन्नी सोशल फोरम ने महंत सुरेश दास को एक खत सौंपा है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी सहमती जताई है. सुन्नी सोशल फोरम के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस ने कहा है कि जिस तरह काबा की जगह को बदला नहीं जा सकता, उसी तरह ही भगवान राम के जन्म स्थल को नहीं बदला जा सकता. 

उन्होंने कहा है कि वे खुद भी अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनते देखना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार, सुन्नी सोशल फोरम के राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर राजा रईस के साथ मुस्लिम महिलाओं ने भी अयोध्या मामले के हिन्दू पक्षकार महंत सुरेश दास से दिगंबर अखाड़ा में भेंट की है. बताया जा रहा है कि सुन्नी सोशल फोरम सम्बंधित मामले के सभी पक्षकारों से भी मुलाकात करेगा.

वहीं, दिगंबर अखाड़ा के महंत और हिन्दू पक्षकार महंत सुरेश दास ने सुन्नी सोशल फोरम के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि देश के लिए फिलहाल राम जन्मभूमि विवाद बहुत बड़ी समस्या है. ऐसे में सहमती पत्र दोनों समुदाय में भाई चारे का संदेश दिया गया है. महंत सुरेश दास ने कहा है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. 

खबरें और भी:-

पीएम मोदी की बायोपिक पर भाजपा ने तोड़ी चुप्पी, चुनाव आयोग को दिया ये जवाब

तेदेपा विधायक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, अवैध हथियार रखने का है आरोप

गजरौला में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, जारी किया गया अलर्ट

Related News