बॉलीवुड के ढाई किलो हाथ वाले एक्टर यानी कि सनी देओल जल्द ही अपने बेटे करण देओल को 'पल पल दिल के पास' फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं. वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर की कमान भी वह खुद संभाल रहे हैं और हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ''वह बेटे को डायरेक्ट करने के दौरान काफी नर्वस थे.'' जी दरअसल सनी उस समय उलझन में थे कि वह चीजों को हैंडल कर पाएंगे या नहीं और इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि ''जब न्यूकमर्स को इंडस्ट्री में लाया जाता है तो उन्हें किन चीजों की जरूरत होती है.'' हाल ही में मुंबई मिरर से सनी देओल बातचीत के दौरान यह कहा, ''मैं अपने आपको लगातार याद दिलाता रहता हूं कि मैंने अपने दौर में क्या किया था तो जाहिर है मेरा बेटे को भी ऐसा ही कुछ करना होगा. वह एक प्रोटेक्टिव फैमिली से आता है. यह अच्छा है कि मैंने उनकी पहली फिल्म का निर्देशन किया है क्योंकि ऐसा न्यूकमर्स के लिए महत्वपूर्ण है. हमारे जमाने में फिल्ममेकर्स तक पहुंचना थोड़ा आसान होता था लेकिन आज परिस्थितियां काफी बदल चुकी हैं.'' आपको बता दें कि सनी देओल ने कहा कि ''डायरेक्शन एक तनाव भरा काम है अगर यह आपके बेटे का डेब्यू है तो चीज़ें और मुश्किल हो जाती है.'' आगे बात करते हुए सनी ने बताया, ''मैं अपनी जनरेशन में पहला हूं जिसे लॉन्च किया गया था. अब इस फिल्म से मुझे समझ में आ रहा है कि बेताब (सनी देओल की डेब्यू फिल्म) के दौरान मेरे पिता धर्मेंद्र किन चीजों से गुजरे होंगे. जब तक आप एक पिता नहीं बनते तब तक आप एक पिता के दर्द, डर और प्यार को नहीं समझ सकते हैं.'' वहीं आगे सनी बताया कि ''जब मैंने मेरे बेटे को स्टंट परफॉर्म करते हुए देखा था तो मैं बेचैन हो गया था. करण को फिल्म में एक मुश्किल स्टंट सीन करने के लिए कहा था. जब वह 400 फीट की ऊंचाई से गिरा था तो मैं बहुत ज्यादा नर्वस हो गया था और इतना ज्यादा कि मैं उस सीन को रिकॉर्ड तक करना भूल गया था.'' इस मैगजीन के लिए हॉट हुईं श्रद्धा, कराया बोल्ड फोटोशूट नितेश से मिलने दिल्ली पहुंचे आमिर खान और 'छिछोरे' के ट्रेलर के साथ कर दिया ऐसा काम संजय दत्त की भांजी संग रोमांस करते दिखें कुणाल कपूर, रोमांटिक सॉन्ग 'यूं ही नहीं' रिलीज