बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ तक आ पहुँची है. इससे ये उम्मीद की जा सकती है कि जल्दी ही ये 100 करोड़ कर लेगी. बता दें, फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 23.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो यह 98.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है. हाल ही में रिपोर्ट सामने आई है जो आपको भी बता देते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे वीकेंड पर बेहतरीन कमाई करने वाली 'कबीर सिंह', 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' और 'टोटल धमाल' के बाद यह चौथी फिल्म बन चुकी है. दूसरी वीक की कमाई 'घली बॉय' के दूसरे वीक की कमाई के लगभग बराबर है. फिल्म की कमाई पर एक नजर- पहला वीक: करीब 75,36,00,000 रुपए शुक्रवार: करीब 4,50,00,000 रुपए शनिवार: करीब 8,25,00,000 रुपए रविवार: करीब 10,50,00,000 रुपए सेकंड वीक: करीब 23,25,00,000 रुपए कुल कमाई: करीब 98,61,00,000 रुपए फिल्म 'सुपर 30' की कहानी जाने-माने गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें रितिक रोशन लीड रोल में हैं. आनंद कुमार पटना के गणित के वैसे टीचर हैं, जिन्होंने निचले तबके के अति अभावग्रस्त कुशाग्र बच्चों को फ्री कोचिंग देकर आईएआईटी में उनके दाखिले का मार्ग प्रशस्त किया. 'सुपर 30' बच्चों की भूख, बेबसी और उनके अविष्कारों को विकास ने कहानी में इमोशनल ढंग से पिरोया है. एक बार फिर एक्स वाइफ संग दिखें ऋतिक, दोनों बेटों संग देखीं फिल्म Collection : The Lion King और Super 30 के सामने भी कायम कबीर सिंह का जादू फिल्म सुपर 30 में अपने आइटम नंबर को लेकर नर्वस थी यह टीवी एक्ट्रेस