लड़कियों को दिवाली का त्यौहार बहुत ज्यादा पसंद होता है क्योंकि दिवाली पर उन्हें रंगोली बनाने को मिलती है और रंगोली बनाने में उन्हें को नहीं हरा सकता है वे इस काम में काफी माहिर मानी जाती है। ऐसे में रंगोली कई तरह की होती है कई लड़कियों को अलग अलग तरह की रंगोलियां बनाना आती है ऐसे में कोई बहुत ही अच्छी बना लेती है तो कोई नहीं बना पाती है। जब भी लड़कियां अपने घरों में रंगोली बनाती है तो उसे सजाने के लिए एक बॉर्डर रंगोली भी बनाती है जो बहुत ही शानदार तरह से बनाई जाती है। और बॉर्डर रंगोली की वजह से ही मैन रंगोली का लुक ख़ास होता है। जी हाँ ऐसे में आज हम जो वीडियो लेकर आए है उसमे बॉर्डर रंगोली को ही बताया गया है जो आप आसानी से बना सकते है और अपने घर को सजा सकते है इसे दरवाजे के पास, दिवाल के कॉर्नर पर, कहीं भी बना सकते है जिससे की आपका घर भी खूबसूरत नजर आए और आपकी मैन रंगोली भी। आइए देखते है कैसे बनाई जाती है बॉर्डर रंगोली। इस वीडियो को हमने यूट्यूब चैनल Shital Mahajan से लिया है यह बहुत ही शानदार और अट्रेक्टिव है। आइए देखते है और सीखते है इस बॉर्डर रंगोली को। इस दिवाली को बनाएं ये स्पेशल Chinese Paper Lantern इस दिवाली अपने रिश्तेदारों को दे ये ख़ास ग्रीटिंग कार्ड इस बार दिवाली पर आपकी रंगोली होगी सबसे बेस्ट, बनाए इस तरह से इस तरह बनाये दिवाली पर घर में Candle वाले लॉर्ड गणेशा दिवाली पर आप इस तरह हाथो से बने Lantern से सजा सकते है घर