कहते है कि आज भी हमारे बीच आज भी कई ऐसे लोग मौजूद है जिनमे कोई शक्ति है. जी हाँ, दुनिया में कई ऐसी हस्तियां है जिनकी शक्तियों को देखकर लोग चौंक जाते है. इन शक्तियों के साथ ही इन लोगो को लोकप्रियता भी हासिल होती जा रही है, आजकल इन लोगो की शक्तियों के चलते इन्हें सुपरह्यूमन भी कहा जा रहा है. चलिए मिलवाते है हम आपको इन लोगो से - हु क्यिोंग - इस इंसान के शरीर पर ड्रिल मशीन, आरी, फावडा जैसी किसी भी हसेज़ का असर नहीं होता है. नंगे हाथो से इलेक्ट्रिक आरी पकड़ने पर भी इन्हें चोट नहीं लगती है. डेनीयल टेम्‍मेट - ब्रिटिशर डेनीयल टेम्‍मेट को गणित का सम्राट कहा जाता है. 11 भाषाओं का ज्ञान रखने वाले डेनियल के नाम पाई से लेकर 22,514 अंकों को याद करना और दोहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. डेनियल ब्राउनिंग - डेनियल को रबर ब्‍यॉव के नाम से जाना जाता है. वह अपने शरीर को कैसे भी मोड़ सकते है. उन्हें देख कर ऐसा लगता है मानो उनके शरीर में कोई हड्डी ही नहीं है. डीन करनेज़ - डीन को कभी थकान नहीं होती है. उनके नाम 350 मील तक लगातार दौड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. किम पीक - किम का IQ लेवल 87 फीसदी था. उन्हें 12,000 किताबें पेज वाइज पूरी तरह याद थी. वह केवल 10 मिनट में पूरी कुरान सुना सकते थे. 58 वर्ष की आयु में उनकी दुखद मृत्यु हो गयी थी. ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- हर रोज़ दूध पिलाकर बेटी बचाती रही अपने बेबस पिता की जान, कुछ ऐसी है यह दास्तान क्या तेरा क्या मेरा, किस बात का है घमंड!! चलते फिरते मौत किस तरह आती है देखिये Video Video : क्या आपने देखा, ओबामा का 'शेप ऑफ़ यू'