बचपन में आपने अगर टीवी विडियो गेम खेल होगा तो अब जो हम आपको बताने वाले है, शायद आप उस गेम को जल्द ही पहचान जाये,मारियो रन को दिसम्बर में iOS डिवाइस के लिये लांच कर दिया था, यह काफी लोकप्रिय गेम्स में शामिल हो गया था, इस गेम को एंड्राइड यूज़र्स के लिए उपलब्ध करवा दिया है. जिसमे एंड्राइड पर भी यूज़र्स इसका मजा ले सकते है. आईओएस की ही तरह Super Mario Run को एंड्रायड पर भी फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. उल्लेखनीय है पिछले साल दिसम्बर में iOS डिवाइसिस में लांच करते हुए, इस गेम ने शुरूआत में ही धूम मचा दी थी, अब तक इस कंपनी ने इस गेम से $50 मिलियन की कमाई कर चुकी है, इस गेम को खेलने के लिए इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी, ये पूर्णतयः फ्री गेम नहीं है, इस गेम के सारे स्टेजेस को खेलने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते है, अगर आप गेम के सभी लेवल्स को खेलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 9.99 डॉलर यानि करीब 654 रुपये देने होंगे. सुपर मारियो रन को 150 देशों में लांच किया गया है. जिसे अब एंड्राइड यूजर्स के लिए भी लाया गया है. ये विडियो गेम आपको रख सकता है फिट टॉप 10 स्पोर्ट्स एंड्राइड गेम्स, जिन्हें लाखो लोगो ने पसंद किया Need for Speed No Limits, अब रेस को कहो "No Limits "