आपका दिल जीत लेगी हुंडई की ये शानदार कार

चार पहिया निर्माता कंपनी हुंडई अपनी एक नई और शानदार कार पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. ये कार नई सेंटा-फे है जिसका ऑफिशियल स्कैच भी जारी किया गया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे मार्च में होने वाले जिनेवा मोटर शो-2018 में पेश कर सकती है. नई सेंटा-फे को कई नए फीचर्स से लैस किया गया है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके केबिन और इंजन से जुड़ी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है.

हालाँकि जानकारों का कहना है कि, कंपनी इसका इलैक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड वर्जन भी उतर सकती है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस 4th जनरेशन सेंटा-फे को फ्लूडिक स्कल्प्चर 2.0 डिजायन थीम पर बेस किया गया है. जो इसे बेहद आकर्षक और दमदार लुक देता है. इसके फ्रंट पोर्शन में बड़ी कास्केडिंग ग्रिल पेश की गयी है.

ग्रिल के दोनों साइड हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें उपलब्ध कराई गयी है. गौरतलब है कि भारतीय बाजार में 7-सीटर क्रॉसओवर कारों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में अपनी चौथी जनरेशन की सेंटा-फे को भारत में भी लांच कर सकती है.

ऑटो एक्सपो 2018 में पेश होगा यामाहा का ये दमदार स्कूटर

महिंद्रा एंड महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पियो गेटावे

ऑटो शो में जीप की फेसलिफ्ट चिरोकी पेश हुई

 

 

 

Related News