नई दिल्ली: इटावा कॉलेज को करोड़ों का फंड देने पर समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगायी गयी है. ऐसे में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव मुश्किलों में घिर गए है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जेएस खेहर ने फटकार लगाते हुए कहा है कि सरकार जनता के पैसे का दुरुपयोग कैसे कर सकती है? खेहर ने कहा कि एक संस्था में सरकार इतने करोड़ कैसे झोंक सकती है खासतौर से तब जब उस संस्था की कोई जिम्मेदारी और जवाबदेही ही ना हो. सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए पूर्ववर्ती मुलायम सिंह यादव की सरकार से कहा कि आप ये ना बताएं कि कॉलेज की सोसाइटी को सरकार या अन्य कौन चला रहा है बल्कि ये बताए कि पैसा कब लौटा रहे हैं. वही दो हफ्तों में जवाब देने को कहा है. बता दे कि पूर्ववर्ती मुलायम सिंह यादव की सरकार ने इटावा कॉलेज को करोड़ों का फंड दिया था, जिस पर समाजवादी पार्टी एक बार फिर से घिर गयी है. NDA में शामिल होंगे शिवपाल सिंह यादव शिवपाल ने अखिलेश को दी चेतावनी, नेता जी के हाथ में दे दे कमान तो होगा बेहतर UP : समाजवादी पार्टी के 2 MLC बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की नेमप्लेट पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पोती कालिख UP विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद, विधायकों से पूछताछ