नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली संविधान की धारा 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य की तरफ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. इसके अलावा धारा 370 हटाने के बाद लगी पाबंदियों के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर भी सुनवाई की जाएगी. इससे पहले धारा 370 हटाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं को सर्वोच्च न्यायालय ने संविधान पीठ के पास भेज दिया था. अदालत ने कहा था कि अक्टूबर में संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. इससे पहले पिछली सुनवाई में कश्मीर टाइम्स की संपादक ने शिकायत की थी, कि श्रीनगर से उनका अखबार प्रकाशित नहीं हो रहा है. वहीं केंद्र सरकार ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि बाकी अखबार छप रहे हैं और ये जानबूझकर नहीं छाप रहे. कश्मीर के हालात पर अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शीर्ष अदालत को बताया था कि घाटी में एक एक कर पाबंदिया हटाई जा रही हैं. 80 प्रतिशत लैंडलाइन चालू किए जा चुके हैं. इलाज में समस्या की शिकायत झूठी है. इस दौरान 4 हज़ार से अधिक लोगों की बड़ी सर्जरी हुई है और 40 हज़ार से अधिक छोटी सर्जरी हुई. विदेशी मीडिया से मुखातिब होंगे संघ पमुख मोहन भागवत, इस बात पर रहेगा जोर दुनिया का यह दिग्गज उद्योगपति रिटायरमेंट के बाद ब स्टार्टअप्स के मामले में देश का यह शहर सबसे आगे