भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना का आज जन्मदिन है. 27 नवम्बर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में जन्मे रैना ने आज अपने जीवन के 31 वर्ष पुरे कर लिए है. सुरेश के पिता त्रिलोकी चन्द एक आर्मी अफसर है. सुरेश रैना के तीन भाई दिनेश, नरेश, मुकेश और बहन रेनू हैं. रैना ने 19 वर्ष की उम्र में ही श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई मैच से क्रिकेट जगत में डेब्यू किया था. और साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ ही टेस्ट मैच की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2011 में रैना वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया में शामिल थे. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया विजेता रही थी. साल 2000 में ही रैना ने क्रिकेटर बनने का फैसला ले लिया था. रैना यूपी टीम के अंडर-16 टीम के कप्तान भी बन गए थे. रैना बाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज भी है. रैना सभी घरेलु मैच यूपी टीम से ही खेलते है. सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के उप-कप्तान भी है. साथ ही आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी भी सुरेश रैना ही है. 3 अप्रैल साल 2015 में सुरेश रैना ने अपने बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से शादी की थी. फिर 15 मई 2016 को सुरेश एक बेटी के पिता भी बन गए. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में यहां देखें दिनभर की 10 बड़ी खबरें धोनी ने किया विराट का समर्थन स्पेनिश लीग- रियल ने मलागा को 3-2 से हराया