टीम में ना चुने जाने पर रैना ने भरी हुंकार

काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा न रहने वाले दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने टीम में वापसी की उम्मीद जताई है. रैना ने खुद के भारतीय टीम में ना चुने जाने पर तीखे शब्दों में कहा है कि, कभी ना कभी तो मैनेजमेंट को खिलाना पड़ेगा ही. एक वेब स्पोर्ट्स शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में दिए अपने एक इंटरव्यू के दैरान रैना ने टीम इंडिया में वापसी का भरोसा जताते हुए कहा कि, 'वापसी के लिए मैं काफी मेहनत कर रहा हूं. मैंने हार नहीं मानी है और मुझे ऐसी मुश्किल चुनौती पसंद है.' 

उन्होंने कहा कि, 'टीम मैनेजमेंट को एक ना एक दिन मुझे खिलाना तो पड़ेगा. आज नहीं, तो 10 दिन बाद सही, 10 दिन बाद नहीं, तो 10 महीने बाद साल लेकिन टीम में वापसी करके तो रहूंगा.'  इस दौरान रैना ने युवराज सिंह और आशीष नेहरा से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए कहा कि, 'इन दोनों ही खिलाड़ियों ने गजब की वापसी की. खासकर युवराज ने.'

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि, 'युवराज ने हर किसी को गलत साबित कर क्रिकेट में वापसी की और कभी हार नहीं मानी. मैं भी इन दोनों खिलाड़ियों से प्रेरणा ले रहा हूं और मैंने भी वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं जल्द ही टीम इंडिया में एक बार फिर से खेलत नजर आऊंगा.'

 

क्या ये स्टार क्रिकेटर, हिंसा में मारा गया?

श्रीलंका को लगा बड़ा झटका...

रिकॉर्ड बनाना 35 साल के बाद आसान नहीं है- मुरलीधरन

डेविस कप - 16 साल बाद फ्रांस ने रचा ये नया इतिहास

 

Related News