Ind Vs Eng: सूर्यकुमार यादव को नहीं है गलत आउट दिए जाने का मलाल, दिया बेहद शानदार जवाब

नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने जल्द पहला विकेट गिर जाने के बाद मोर्चा संभाला और पहली गेंद से ही अंग्रेज़ गेंदबाजों पर हमला करना शुरू कर दिया. सूर्यकुमार ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. उन्होंने मैच में 57 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड भी दिया गया.

हालांकि, 57 रनों पर उन्हें सॉफ्ट सिगनल के कारण गलत आउट दे दिया गया, जबकि टीवी रिप्ले में साफ़ दिख रहा था कि वह आउट नहीं थे. इसके बाद भी सूर्यकुमार अपने आउट होने के तरीके से मायूस नहीं हैं. मैच के बाद उन्होंने इस घटना पर जो जवाब दिया है, उसकी चारों ओर सराहना हो रही है. मैच के बाद प्रेस वार्ता में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, "मेरे लिए नंबर तीन पर बैटिंग करना एक बड़ा मौका था. जिस तरह से मैं आउट हुआ यदि उसकी बात करें, तो मैं उससे निराश नहीं हूं. कुछ चीजें आपके कंट्रोल में नहीं होती हैं. मैं बाहर जाकर खुद से कह रहा था कि ये सब तुम्हारे हाथ से बाहर है."

बता दें कि सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में 31 गेंदो में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस बारे में उन्होंने आगे कहा कि, "जिस तरह से सबकुछ हुआ, उससे मैं बेहद खुश हूं. मैंने हमेशा एक ही सपना देखा था कि भारत की जर्सी में खेलूं और टीम को मैच जीताऊं. टीम प्रबंधन और कप्तान कोहली ने मुझसे कहा था कि सब कुछ सामान्य रखना है और वैसा ही करना है जैसा मैं IPL में करता आया हूं."

बोस्फोरस मुक्केबाजी टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी निखत ज़रीन

टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ी भवानी देवी ने बुक की अपनी सीट

टेबल टेनिस में टोक्यो ओलंपिक टूर्नामेंट के लिए तीन भारतीय पैडलर्स ने किया क्वालीफाई

Related News