फिम इंडस्ट्री में वंशवाद है, पर प्रतिभा से कुछ भी हासिल हो सकता है : सुशांत

बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत काई पो छे फिल्म से करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह का कहना है कि वे मानते यही कि फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद है और वे इसके शिकार भी हुए है. लेकिन अगर आपके अंदर टेलेंट है तो आप कुछ भी कर सकते है. क्योकि बॉलीवुड में कई लोग मुझसे पूछते है कि मैं बाहरी लकड़ा हूँ और तुमने ऐसा क्या किया कि तुम टीवी से बॉलीवुड में इतनी आसानी से आगये.

मुझसे इस विषय में बार बार पूछा जाता रहा है. मुझे इस बार से कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन अगर आप में टेलेंट है तो आप कुछ भी कर सकते है. मैं एक थियेटर आर्टिस्ट हो. मैंने पहले थियेटर में काम किया. उस समय मुझे ढेर सारी फिल्मो के ऑफर भी मिले थे पर मेने उस समय प्ले कारण पसंद किया और उन फिल्मो को न कह दिया.

मुझे प्ले करना अच्छा लगता था और मुझे उससे प्यार था. आपको बता दे कि सुशांत इस समय बॉलीवुड में एक बड़े स्टार बन चुके है. फिल्म एम् एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से उन्हे एक बड़ा स्टारडम मिला है. और इस समय वो दिनेश विजन की फिल्म राब्ता में काम कर रहे है. इस फिल्म में उनके साथ में कृति सेनन नजर आएँगी. यह फिल्म 9 जून को रिलीज होगी.

'राब्ता' पर 1 जून को होगा अंतिम फैसला...

'राब्ता' पर भी कीचड़ उछला...

मुझे ट्रोलिंग होने से कोई फर्क नहीं पड़ता : सुशांत

 

Related News