बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'काई पो छे' फिल्म से करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह का कहना है कि वे मानते यही कि फिल्म इंडस्ट्री में वंशवाद है और वे इसके शिकार भी हुए है. लेकिन अगर आपके अंदर टेलेंट है तो आप कुछ भी कर सकते है. क्योकि बॉलीवुड में कई लोग मुझसे पूछते है कि मैं बाहरी लकड़ा हूँ और तुमने ऐसा क्या किया कि तुम टीवी से बॉलीवुड में इतनी आसानी से आ गये. बता दे कि, सुशांत व् कृति जो के जल्द ही अपनी फिल्म राब्ता में हमे नजर आने वाले है व उनकी इस फिल्म पर अब सेंसर ने भी अपनी टेढ़ी नजर लगा दी है. जी हां खबर है कि, फिल्‍म के कुछ सीन्‍स पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताते हुए कट लगाये हैं. सेंसर बोर्ड के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यह फिल्‍म देखी और फैसला किया कि फिल्‍म के कुछ सीन्‍स हटा देने चाहिये. इस फिल्‍म में गालियों का इस्‍तेमाल किया गया है जो दिखाना सही नहीं है. इस तरह से फिल्म पर सेंसर ने काटछांटि की है. अजय ने अक्षय का दिल तोड़ा, उन्हें कही का ना छोड़ा... फ्रेंड्स के साथ मस्ती के मूड में नजर आई दबंग गर्ल...