सुशांत सिंह राजपूत एक बेहतरीन अभिनेता थे लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है। आने वाले 14 जून को उनकी पहली बरसी है। जब सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उनके निधन के पीछे हत्या बताई गई थी। अब तक एक्टर के निधन के बाद नेपोटिज्म जैसे मुद्दे पर जमकर बहस हो चुकी है। अब इस केस की जांच सीबीआई के पास है। ऐसे में अब सुशांत के निधन को करीब एक साल होने वाला है लेकिन अब तक जांच साफ़ नहीं हो पाई है। केवल इतना ही नहीं एनसीबी भी एक्टर के निधन से जुड़े कथित ड्रग एंगल की जांच कर रहा है, और इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। Suffering originating from noble tasks makes one stronger. Suffering risen from karma is nothing but the consequences of your malicious deeds. It simply attempts to awake your conscience. Little knowledge is dangerous. Unfortunate use truth in the wrong situation.#JusticeForSSR — Meetu Singh (@divinemitz) May 30, 2021 अब इन सभी के बीच सुशांत की बहन मीतू ने चौंकाने वाले ट्वीट किए हैं जो कई सवाल खड़े कर रहे हैं। जी दरअसल एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करने वाले कुछ लोग दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देकर पैसा कमाने की कोशिश कर रहे हैं। आज तक किताबों से लेकर फिल्मों से लेकर दान अभियान तक, उनकी पुण्यतिथि से पहले एसएसआर के नाम पर बहुत कुछ किया जा रहा है। यह सब देखकर सुशांत सिंह राजपूत की बहन का गुस्सा फूटा है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि, ''यह लोग एक विनाशकारी त्रासदी को मुनाफे में बदल रहे हैं।'' With relentless efforts all the SSRians have been chasing Justice for Sushant as their only motive and I assure you all that the family is fighting for justice with equal desperation if not more. All the SSRians have the freedom to continue Sushant’s legacy. #SushantSinghRajput — Meetu Singh (@divinemitz) June 3, 2021 (1/3)Unfortunately, it has come to our notice that some people are taking advantage of this situation for their own personal benefits which is an unexplainably inhuman act. All these people are required to refrain themselves from doing so. — Meetu Singh (@divinemitz) June 3, 2021 इसी के साथ उन्होंने इसको “अमानवीय” बताया। आगे सुशांत की बहन ने लिखा है, ''दुर्भाग्य से, यह हमारे सामने में आया है कि कुछ लोग अपने निजी लाभ के लिए हमारी इस स्थिति का लाभ उठा रहे हैं जो एक अमानवीय कृत्य है। इन सभी लोगों को खुद को ऐसा करने से बचना चाहिए।'' वहीँ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, ''सुशांत के परिवार ने उसके नाम पर कोई सहारा या लाभ नहीं उठाया है ना उठा रहे हैं। हम यह भी सभी के ध्यान में लाना चाहते हैं कि परिवार ने किसी को भी दान या धन जुटाने के लिए नहीं कहा। सुशांत का नाम और SSR के बारे में या उससे संबंधित कुछ बनाने आदि में हमारी सहमित नही है, चाहे वह फिल्म हो, किताब हो या पैसा हो। परिवार को इसका लाभ उठाने का शौक नहीं है और हम किसी को भी इसकी अनुमति नहीं देंगे कि कोई भी ऐसा करो।'' (3/3)The family is not fond of turning a devastating tragedy into a profit and we will not allow anyone to do so. #JusticeForSushantSinghRajput #SSRians #SushantSinghRajput — Meetu Singh (@divinemitz) June 3, 2021 इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि, ''सभी शुभचिंतकों अपने एकमात्र मकसद के रूप में रहें वो है सुशांत को न्याय दिलाना और मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि परिवार न्याय के लिए समान हताशा के साथ लड़ रहा है।'' अब सुशांत की बहन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जूही चावला की 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ याचिका पर फैसला आज आज सेवामुक्त हो जाएगा इंडियन नेवी का INS संध्याक, 40 वर्षों तक की देश की सेवा महाराष्ट्र: केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक होने से मची अफरातफरी, नियंत्रण में हुए हालात