हिंदी सिनेमा के अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म कमांडो 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि फिल्म के एक सीन को लेकर बार बार बवाल हो रहा है। फिल्म के इस सीन में अखाड़े के कुछ पहलवान स्कूल की लड़कियों को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित रेस्लर बजरंग पूनिया पहले ही इस सीन पर आपत्ति जता चुके हैं। अब ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने भी इस सीन का विरोध करते हुए इसे हटाने की मांग की है। — ANI (@ANI) December 2, 2019 सुशील कुमार ने कंमाडो 3 के मेकर्स से इस सीन को हटाने की मांग करते हुए कहा, 'मैं इस सीन की कड़ी निंदा करता हूं। पहलवान सभ्य और अनुशासित होते हैं। फिल्म निर्माताओं ने इस बात पर शोध नहीं किया है कि पहलवान कैसा आचरण करते हैं।' मैं डायरेक्टर आदित्य दत्त के फिल्म कमांडो-3 के ट्रैलर में पहलवानों की गलत छवी दिखाएं जाने की निंदा करता हूँ। आप ने अखाड़े को गुंडों का अड्डा और पहलवानों को कृमीनलो के रूप में पेश किया है। अखाड़ा एक पवित्र स्थान और पहलवान बजरंगबली के भक्त होते हैं।आप इस गलती मे सुधार करे।#commando pic.twitter.com/25DVugrTCG — Bajrang Punia