कांग्रेस पार्टी में आ रहे बदलाव से बहुत दुखी हैं वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे

मुंबई: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस इन दिनों नाजुक हालात से गुजर रही है। अब इन दिनों पार्टी को अपने ही नेताओं की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। जी दरअसल पार्टी के कई बड़े नेता पार्टी की मौजूदा कार्यशैली से दुखी दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने भी पार्टी की नीतियों पर सवाल उठाया है। केवल यही नहीं बल्कि उन्होंने पार्टी के आलाकमान पर निशाना साधा है। इसी के साथ ही उन्होंने पार्टी को अपनी नीतियों को ठीक करने की भी सलाह दी है। सबसे पहले पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, ''पहले कांग्रेस में जो डिबेट करने और संवाद करने की परंपरा थी वह अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। पार्टी में आ रहे बदलाव से मैं दुखी हूं।''

इसी के साथ उन्होंने कहा कि, ''आत्मचिंतन के लिए बैठक होना बहुत जरूरी है। हमारी नीतियां गलत हो सकती हैं लेकिन उन गलतियों को सही करने के लिए ऐसे सेशंस की बेहद जरूरत है।'' केवल यही नहीं बल्कि राष्ट्रीय पार्टी से खुद को किनारे किए जाने पर भी उन्होंने बात की। उन्होंने कहा, ''आज से कुछ समय पहले ऐसा वक्त था जब मेरी बातों और मेरे निर्देशों की अहमियत थी लेकिन आज के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। मुझे नहीं पता की आज मेरी बातों की प्रमुखता है या नहीं। कांग्रेस धीरे धीरे अपनी विचारधारा की संस्कृति को खोती जा रही है।''

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ''एक समय ऐसा था जब पार्टी समय समय पर शिविर और कार्यशालाएं आयोजित करती थी। इनमें बैठकें होती थी और इस बात पर विचार किया जाता था कि पार्टी की नीतियां क्या होनी चाहिए और पार्टी कहां जा रही है, लेकिन अब कुछ भी ऐसा नहीं होता।'' आप सभी को याद हो तो इससे पहले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, वीरप्पा मोइली और आनंद शर्मा जैसे दिग्गज नेता भी कार्यशैली को लेकर सवाल उठा चुके हैं।

अब क्या करेंगी ममता बनर्जी ? 'बंगाल हिंसा' पर कोलकाता हाई कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

PUBG मोबाइल ने Tesla से मिलाया हाथ, गेम में नजर आएंगी कार

महाराष्ट्र: ED ने जब्त की अजित पवार की पत्नी की 65।75 करोड़ की शुगर मिल

Related News