पटना : बिहार की नीतीश सरकार द्वारा लागू किये गये शराबबंदी कानून के कुछ प्रावधानों पर बीजेपी ने सवाल खड़े किये है। बीजेपी का यह कहना है कि नीतीश सरकार ने कानून में ऐसे भी प्रावधान कर दिये है जो तालिबानी प्रावधान दिखाई देते है। बीजेपी नेता सुशीलकुमार मोदी ने कहा है कि वह शराबबंदी का तो समर्थन करती है लेकिन कुछ प्रावधानों का वह विरोध शुरू से ही कर रही है। बीजेपी नेता मोदी ने बताया कि नीतीश सरकार ने राज्य में शराबबंदी लागू कर, शराब की बुराई दूर करने का तो प्रयास किया है लेकिन जिस तरह से कानून में प्रावधान किया गया है उससे लोगों की परेशानी में बढ़ोतरी हो जायेगी। जानकारी मिली है कि शराबबंदी कानून में शराब मिलने पर पूरे गांव पर जुर्माना करने का जहां प्रावधान है तो वहीं नीतीश सरकार ने घर में से शराब की एक खाली बोतल मिलने पर सभी बालिग सदस्यों को जेल भेजने का भी प्रावधान किया है। बीजेपी ने इन जैसे प्रावधानों पर आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी नेता मोदी का कहना है कि नीतीश सरकार ने तालिबानी प्रावधान किये है, इस पर पार्टी का जब तक विरोध होता रहेगा जब तक सरकार इन प्रावधानों को बदल न दें। शराबबंदी के नाम पर निर्दोषों को सजा क्यों दे रही सरकार