सुशील मोदी ने आरजेडी के दबंगों पर आरोप लगाया

राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि आरजेडी के लोगों ने वैशाली जिले के मलिकपुर क्षेत्र में दलितों के घरों में आग लगाई है.  सुशील मोदी के इस बयान से अब इस घटना पर राजनीति और तेज हो गई है. सुशील मोदी ने कहा कि दबंगों ने दलितों के साथ मारपीट भी की है. उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इन दबंगों को आरजेडी का समर्थन मिला हुआ है.

गौरतलब है कि मामला प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से जुड़ा हुआ है. दअरसल इस क्षेत्र में दबंगों ने जमीनी विवाद को लेकर  दलितों के मकान   में आग लगा दी थी. हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को जनता दल (यू) के एमएलसी अशोक चौधरी पहुंचे थे.  इस मामले पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ये भी कहा है कि मामले में एसपी से बात कर पूरी जानकारी ली है. एसपी ने तत्काल उचित कार्रवाई करने की बात कही है.  

दलितों के मकान में आग लगने के बाद  पीड़ित परिवार को  खुले आसमान के नीचे जाना पड़ा. अशोक चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पीड़ित दलित परिवार के सदस्यों से बातचीत कर पीड़ित  परिवार का पक्ष भी जाना. 

बड़ी खबर: बोधगया मामले में NIA कोर्ट का बड़ा फैसला

माओवादियों ने लाखों के वाहन किये आग के हवाले

एक हजार यात्रियों के खिलाफ एफआईआर

 

Related News