अब हिंदी में भी बनेगा पासपोर्ट

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने घोषणा की है कि अब से पासपोर्ट्स सिर्फ अंग्रेजी भाषा में नहीं बल्कि हिंदी में भी बनाए जाएंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है, पासपोर्ट्स को हिंदी में भी बनाने का फैसला किया गया है.

इसके साथ ही विदेश मंत्री ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए 8 साल के कम उम्र के बच्चों और 60 साल से ज़्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन लोगों के पासपोर्ट इश्यू करने पर पासपोर्ट फीस में 10 प्रतिशत तक की कटौती की है.

यह ऐलान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट एक्ट के 50 साल पूरे होने के मौके पर कही. इस मौके पर विदेश मंत्री और MOS (IC) कम्यूनिकेशन मनोज सिन्हा ने स्मारक स्टैंप भी लॉन्च किया.

कूड़े से तैयार की फोटोग्राफर ने फोटो सीरीज, देखिए तस्वीरें

वोल्क्सवैगन इंडिया के नए डायरेक्टर बने स्टीफन नैप

2024 तक इस मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा भारत

12 वीं के बाद ज्योग्राफी में बनाना चाहते है करियर ?

 

Related News